आजमगढ़: वर्दी त्याग सेवा से मुक्त हुए नौ पुलिसकर्मी

Youth India Times
By -
0

एसपी ने सम्मानपूर्वक किया मातहतों को विदा
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़ पुलिस विभाग में अनवरत सेवा देते हुए अधिवक्ता आयु पूर्ण कर चुके पुलिस उपाधीक्षक सहित नौ पुलिसकर्मी शनिवार को खाकी वर्दी त्याग कर सेवा से मुक्त हो गए। इन पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने रूंधे गले से सम्मान पूर्वक विदा किया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने माल्यार्पण उन्हें सप्रेम उपहार भेंट किया विदाई समारोह के दौरान उपस्थित लोगों की आंखें नम थी कारण कि जो उनके साथ कई वर्षों तक सेवारत रहे अब वह हमसे दूर हो चुके थे। सेवानिवृत्त हुए लोगों में पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार यादव के साथ ही पांच उपनिरीक्षकगण लल्लन राम, सुभाष चंद्र सिंह, राजकुमार तिवारी, रामबहादुर व राजेन्द्र प्रसाद राय तथा मुख्य आरक्षीगणों में रामनाथ सिंह, रमाशंकर सिंह एवं पंधारी शामिल रहे। इस मौके पर विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)