-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। महाराजगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार को दिन में क्षेत्र के भैरवदास पुलिया के समीप 10 लीटर मिलावटी शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त घातक रसायन की बरामदगी करते हुए महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। महाराजगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक सौरभ यादव व उनके सहयोगियों द्वारा मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे भैरवदास पुलिया के समीप एक महिला को 10 लीटर अप मिश्रित शराब व पांच सौ ग्राम घातक रसायनों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला कारोबारी राजमती पत्नी राजकुमार रौनापार थाना क्षेत्र के महुला गांव की निवासी बताई गई है। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।