आज़मगढ़: मंदबुद्धी किशोरी संग दुष्कर्म करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
By -Youth India Times
Friday, August 27, 2021
0
आजमगढ़। कप्तानगंज पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ दुष्कर्म के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को शुक्रवार की सुबह कादीपुर हरिकेश गांव के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपित युवक प्यारेलाल पुत्र रामसमुझ ग्राम बोधीपट्टी थाना अतरौलिया का मूल निवासी है। वह कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम कादीपुर हिरकेश में अस्थाई रूप से रह रहा था। आरोप है कि प्यारेलाल ने 21 जुलाई को एक मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में कप्तानगंज पुलिस ने पीड़ित किशोरी के परिजन की तहरीर पर आरोपित प्यारेलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। कप्तानगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक देवानंद ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह उक्त आरोपित व्यक्ति को कादीपुर हरिकेश गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया ।