आजमगढ़ : गौ संवर्धन पर आधारित झांकियों ने मन मोहा

Youth India Times
By -
0

बेसहारा पशुओं के प्रति दिखा लोगों में प्रेम
-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। इस बार कृष्ण जन्मोत्सव रोहिणी नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में हुआ जिसे लोग आजीवन याद रखेंगे। कारण की रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण के जन्म उत्सव का आनंद लेना शायद सदी पार कर रहे लोगों के लिए अंतिम साबित हो। अपनी लीलाओं से सनातन जगत को प्रेम का संदेश देने वाले प्रभु श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जिले में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस बार जन्मोत्सव के प्रति झांकियों का प्रदर्शन कुछ कम देखने को जरूर मिला। इसका कारण रहा कोरोना संक्रमण काल, तमाम लोग चाहकर भी इस त्यौहार को धूमधाम से नहीं मना सके। ईश्वरीय कृपा से यह संकट जल्द दूर होगा और फिर हम अपने त्योहारों के प्रति उत्साहित नजर आएंगे। आपको बताते चलें कि इस कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जगह-जगह जिस तरह झांकियों का प्रदर्शन होता रहा वह काबिले तारीफ था। इससे इतर इस बार की झांकियों में बहुत जगहों पर गौसंवर्धन का संदेश देने वाली झांकियां लोगों के दर्शनार्थ प्रस्तुत की गई थीं। 

शहर के एलवल एवं कुर्मी टोला मोहल्ले में कृष्ण जन्मोत्सव मना रहे लोगों से जब उनके द्वारा सजाई गई झांकियों के बारे में पूछा गया तो उनका स्पष्ट संदेश था कि इस बार गौ संवर्धन का संदेश देने के लिए हमने इसको विशेष रुप से प्रदर्शित किया है। कुर्मीटोला क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी मना रही प्रिया ने अपने जवाब से जनमानस को निरुत्तर करने का प्रयास किया है। उसने पॉलीथिन का प्रयोग बंद करने के साथ ही सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं के लिए डस्टबिन में डाल दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों को एकत्र कर उन बेसहारा पशुओं को आहार के रूप में देने की अपील जनमानस की है। यूथ इंडिया परिवार इस होनहार बेटी को उसके द्वारा जनमानस के लिए दिए संदेश के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)