डांसर के साथ झूम कर नाचे भाजपा नेता

Youth India Times
By -
1 minute read
0

खूब लुटाए नोट, झूठे पत्तल भी उठाकर फेंके
बरेली। बदायूं के एक शादी समारोह में बिना अनुमति के नृतकियों डांस चल रहा था।समारोह में पहुंचे एक भाजपा नेता ने नृत्य खुश होकर डांसर पर रुपये लुटाने शुरू कर दिए।इतना ही नहीं, डांसर के खाना खाने के बाद उनके झूठे पत्तल भी उठाकर कूड़े में डालने खुद ही चल दिए।इसका वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला स्तर के पदाधिकारियों में खलबली मच गई।इसके साथ पुलिस महकमा भी हरकत में आ गया। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि नेता के पास वर्तमान में कोई पद नहीं है।वह सिर्फ पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव हथिनीभूड़ में गत दिनों यहां के रहने वाले श्रीपाल मौर्य की बेटी की बरात आई थी। बरात में नाच गाने का भी आयोजन किया गया था। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि भाजपा नेता डांसर पर रुपये लुुटा रहे हैंं। इसके साथ ही डांसर द्वारा खाना खाने के बाद उनकी झूठी पत्तल हाथ में लेकर फेंकने जा रहे हैंं। डांसर के नाच गाने पर नेता झूमते हुए भी नजर आ रहे है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)