भारी मात्रा में मादक पदार्थ व नकदी के साथ ही चिलम की खेप मिली -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक का तेवर तल्ख देख मादक पदार्थ कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। नतीजा रहा कि पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक व गांजा के साथ ही बिक्री के रुपए तथा नशे के लिए उपयोग की जाने वाली मिट्टी की चिलम भी बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया। जीयनपुर कोतवाल हिमेंद्र कुमार सिंह व उनकी टीम ने गुरुवार की दोपहर सर्वप्रथम अजमतगढ़ कस्बे से एक किलोग्राम से ज्यादा गांजा व बिक्री के 290 रुपये की बरामदगी करते हुए क्षेत्र के बेरमा ग्राम निवासी सोनू पुत्र अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस टीम ने जीयनपुर कस्बा स्थित रोडवेज के समीप लगभग सवा किलोग्राम गांजा एवं सात अदद चिलम तथा बिक्री के 1596 रुपये की बरामदगी करते हुए स्थानीय कालिकापुर ग्राम निवासी दिनेश यादव पुत्र निरहू को गिरफ्तार किया। दोपहर करीब 3.30 बजे लाटघाट बाजार स्थित रौनापार रोड से सवा किलोग्राम गांजा व 64 अदद मिट्टी की चिलम तथा 6770 रुपये की बरामदगी के साथ मुबारकपुर क्षेत्र के सठियांव गांव के रहने वाले रमेश यादव पुत्र मोहन यादव को पुलिस टीम ने पकड़ा। तत्पश्चात पुलिस टीम ने जीयनपुर कस्बा स्थित नौसहरा मुहल्ले से स्थानीय निवासी विंध्याचल भारती पुत्र सांचू को 50 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।