आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मई खरगपुर गांव निवासी सूबेदार 45 साल पुत्र चंद्रबली की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक बीती रात सूबेदार खाना खाकर सोने चला गया। सवेरे घर से ढाई सौ मीटर पश्चिम की तरफ पोखरे के पास शौच करने के लिए गया। जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजना शुरू किये। उसको खोजते हुए गांव के कुछ लोग पोखरे की तरफ गए। ग्रामीणों से उसे पानी में गिरा हुआ देखा और उसे बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।