शादी समारोह में तमंचा लहराना दरोगा को पड़ा महंगा

Youth India Times
By -
0

मुकदमा दर्ज, दरोगा फरार, तलाश में लगी पुलिस
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने आए एक दारोगा ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। दारोगा वर्दी में था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसएससी के निर्देश पर दारोगा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया है। दारोगा बदायूं का रहने वाला है और मुरादाबाद में तैनात है। पुलिस आरोपी दारोगा की तलाश कर रही है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव शेखुपुर निवासी शोएब खान पुलिस महकमे में दारोगा के पद पर कार्यरत है। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग मुरादाबाद के गलशाहीद थाने में है। बताया जाता है कि 2 अगस्त को उसकी मौसेरी बहन की शादी थी। इसमें शामिल होने दारोगा बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरेन में आया था। वहां वर्दी में उसने हर्ष फायरिंग की तो किसी ने उसका वीडियो बना दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसएसपी संकल्प शर्मा ने दारोगा के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है एसएसपी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट मुरादाबाद पुलिस को भेजी जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)