आजमगढ़: तमंचा व गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

एक गैंगस्टर आरोपी भी धराया
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तमंचा व गांजा के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं देवगांव कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में वांछित एक आरोपी को धर दबोचा।
 देवगांव कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित एक आरोपी को लालगंज कस्बे से सटे मसीरपुर तिराहे के समीप गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी रवि कुमार पुत्र नन्हेलाल जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना अंतर्गत खमौरा गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की शाम पहाड़पुर चैराहे से पांडेय बाजार जाने वाले मार्ग पर पैदल जा रहे एक युवक को तमंचे के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किया गया जाहिद उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद इसराज जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर सुरीना गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक शहर के गुलामी का पूरा मोहल्ले में अस्थाई रूप से निवास करता है। उसे कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। वहीं सरायमीर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम क्षेत्र के चकिया इब्राहिमपुर गांव के चैराहे के पास एक युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किया गया एहतेशाम उर्फ सोनू पुत्र अब्दुल औव्वल स्थानीय निवासी बताया गया है। इसी क्रम में मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह क्षेत्र के जियापुर ग्राम स्थित पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को सवा किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया धीरेंद्र उर्फ धीरज पुत्र लोदई पाल क्षेत्र के कूबा खास गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध गैंगस्टर, लूट, शस्त्र अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)