आजमगढ़: बीएसएनएल कर्मचारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
By -Youth India Times
Friday, August 27, 2021
0
बीएसएनएल के ऑप्टिकल फाइबर केबल और मोबाइल बीटीएस टावरों को प्राइवेट हाथों में दिये जाने का किया विरोध आजमगढ़। बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी भोजन अवकाश के समय 1.30 बजे मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किये। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि भारत सरकार बीएसएनएल के ऑप्टिकल फाइबर केबल और मोबाइल बीटीएस टावरों के प्राइवेट के हाथों में बेचने जा रही है और धीरे धीरे बीएसएनएल को ही बेच देने की तैयारी में है। प्राइवेट हाथों में जाने से आज जो उपभोक्ता, जनता काम दरों पर कॉलिंग एवं इंटरनेट सुविधा पा रही है वह दोगुना चार गुना टैरिफ हो जायेगा। भोजन अवकाश के समय प्रदर्शन में जिला सचिव आनंद कुमार सिंह बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन, मुख्य रूप से प्रशांत कुमार यादव, सुनील चैहान, मुन्नी लाल यादव, वैष्णो सिंह, सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, अब्दुल हन्नान, रामाशीष यादव, किस्मत देवी, तौफीक आलम, अजय राय, परमेश्वर साह, अविनाश मौर्य, माता प्रसाद यादव, संतोष सिंह, हरिकेश यादव, शिव शंकर मौर्य इत्यादि लोग रहे।