आजमगढ़: पुलिस के हत्थे चढ़ा अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी
By -Youth India Times
Tuesday, August 10, 20211 minute read
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तरवां थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। तरवां थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग किशोरी को बीते वर्ष बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच कर रही पुलिस ने विगत दिनों अगवा की गई किशोरी को गर्भवती हालत में बरामद कर लिया। जबकि उसे भगाकर ले जाने वाला युवक फरार चल रहा था। बरामद किशोरी को पुलिस ने उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया। इस मामले में आरोपी युवक की तलाश जारी थी। मंगलवार की सुबह तरवां थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ओपीएन सिंह को सूचना मिली कि अपहरण व दुष्कर्म के मामले में आरोपित युवक क्षेत्र के खरिहानी बाजार में मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई है और बताए गए स्थान पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया रमेश राम पुत्र हरिनाथ क्षेत्र के पित्थौरपुर गांव का निवासी बताया गया है।