ऑक्सीजन न मिलने से मौत के मामले में जांच के आदेश
By -
Sunday, August 08, 20212 minute read
0
बलिया। जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध न होने के चलते कथित रूप से एक व्यक्ति की मौत के मामले में जांच के आदेश दिये हैं। इस मामले को लेकर जहां विपक्ष ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। वहीं भाजपा के सलेमपुर सांसद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को दोषी ठहराया है जबकि भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने दोषी साबित होने पर चिकित्सक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
Tags: