आजमगढ़: महिला की सिर कूंचकर हत्या, पति फरार

Youth India Times
By -
0

पुलिस मृतका की बड़ी बहू व मंझले पुत्र को लाई थाने
संपत्ति विवाद को लेकर घटना की आशंका
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के महोली ग्राम में सोमवार की रात पति के पास सोई 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सिर पर ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी गई। घटना का कारण मृतका के पुत्रों के बीच संपत्ति बंटवारे का विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद से मृतका का पति फरार है। पुलिस मृतका की बड़ी बहू व मंझले पुत्र को पूछताछ के लिए थाने ले आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
तरवां क्षेत्र के महोली ग्राम निवासी 68 वर्षीय जीतू राम कोलकाता में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने पैतृक घर आकर रहने लगे। जीतू राम का बड़ा पुत्र कोलकाता में नौकरी करता है और मंझला पुत्र ओमप्रकाश घर पर रहकर खेतीबारी करता है। सबसे छोटा सुनील दिल्ली में नौकरी करता है। बताते हैं कि जीतू राम की संपत्ति के बंटवारे को लेकर तीनों पुत्रों में विवाद चल रहा था। इसी के चलते जीतू राम अपने बड़े पुत्र के परिवार के साथ रहते थे जबकि उनकी 65 वर्षीय पत्नी इमरती देवी मंझले पुत्र ओमप्रकाश के साथ रहती थी। बताते हैं कि सोमवार की रात जीतू राम व उनकी पत्नी इमरती देवी एक ही स्थान पर सोए थे। रात में किसी समय महिला के सिर पर ईंट से घातक प्रहार कर दिया गया। मंगलवार की सुबह इमरती देवी को चारपाई पर लहूलुहान व अचेत हालत में देख परिजन दंग रह गए। सुबह घर पर मौजूद रहे जीतू राम कहीं चले गए। आनन-फानन घायल महिला को ईलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर तरवां थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाबत थाना प्रभारी का कहना है कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो महिला की मौत का कारण बन गया। पुलिस पूछताछ के लिए मृतका की बड़ी बहू उर्मिला देवी व मंझले पुत्र ओमप्रकाश को थाने ले आई है। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में मृतका के पुत्र ओमप्रकाश ने अपनी बड़ी भाभी उर्मिला देवी व दो भतीजों पर मां की हत्या का आरोप लगाया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)