ऐतिहासिक महाबीरी झंडा जुलूस का आनन्द इस मर्तबा भी नहीं ले पाएंगे क्षेत्रवासी
By -Youth India Times
Wednesday, August 18, 2021
0
उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र की अगुवाई में सीयर पुलिस चौकी पर हुई एक बैठक में लिया गया निर्णय रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के बिल्थरारोड तहसील के अंतर्गत निकलने वाला ऐतिहासिक महाबीरी झंडा जुलूस का आनन्द इस मर्तबा भी क्षेत्रवासी लेने से वंचित रह जाएंगे। मंगलवार को उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र की अगुवाई में सीयर पुलिस चौकी पर हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जनपद के बिल्थरारोड में महाबीरी झंडा जुलूस 10 सितम्बर को प्रस्तावित होना था। इस सम्बन्ध में सोमवार की देर शाम जुलूस आयोजकों व पुलिस के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में आयोजकों द्वारा बताया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार भी कोई जुलूस का आयोजन नहीं होगा। कोविड-19 के चलते महाबीरी झंडा जुलूस का इस बार भी आयोजन न होने से लोगों में निराशा का माहौल है। स्वास्थ्य की दृष्टि व सरकार की गाइड लाइन के मद्देनजर लोगों ने इस निर्णय को सही ठहराया है। बैठक में उभांव एसएचओ के अलावा सीयर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल कुमार मिश्र, दुर्गा प्रसाद जायसवाल मधुलाला, प्रशांत कुमार मंटू, तौहीद अहमद लारी, सुनील कुमार टिंकू, पवन कुमार गुप्ता मोनू, शिव कुमार जायसवाल, धर्मेन्द्र सोनी, पूर्व प्रधान सतीश कुमार गुप्ता, भाजपा नेता सतीश राव अंजय, आलोक कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।