मऊ में असलहे के दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़
By -
Thursday, August 26, 2021
0
गोरखपुर एसटीएफ और मऊ पुलिस ने मारा छापा, 200 से अधिक असलहे बरामद
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि गोरखपुर एसटीएफ को मऊ के दो थाना क्षेत्रों में अवैध असलहा बनाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई की गई। बताया कि बरामद किए गए अधिकांश असलहे अर्धनिर्मित हैं। इनकी गिनती की जा रही है।
Tags: