संजय सिंह चौहान द्वारा ‘भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ’ जनक्रांति यात्रा का बलिया से शुभारंभ

Youth India Times
By -
0

नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वीकृति से जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट ) के संस्थापक डॉ संजय सिंह चौहान द्वारा भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ जनक्रांति यात्रा का बलिया से शुभारंभ हुआ। प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। बलिया से चलकर अयोध्या जाने वाली यात्रा का नगरा में पहुंचने पर नौजवानों द्वारा उसका जोरदार स्वागत किया गया तथा अखिलेश यादव जिंदाबाद संजय सिंह चौहान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
इस मौके पर डा0 संजय सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ों के साथ छल करने का काम किया है इसका हिसाब पिछड़े वर्ग के लोग आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव में देने का कार्य करेंगे ।
रवि प्रकाश यादव ने कहा की इस भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है तथा 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। कहा कि नौजवानों का भला सपा सरकार में ही संभव है ।
कार्यक्रम में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव रवि प्रकाश यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला महासचिव कमलेश कुमार, लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष विपुल यादव, नगरा ब्लाक अध्यक्ष विनय यादव, ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव, जिला उपाध्यक्ष सुनील चौहान, मनजीत, शशिकांत हिमांशु, सदानंद, क्रांति यादव, सुनील एवं अशोक पासवान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)