आजमगढ़: सपा-भाजपा एक दूसरे के चट्टे बट्टे हैं-राइन
By -
Tuesday, August 17, 20212 minute read
0
वर्तमान योगी सरकार एवं समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये दोनों एक दूसरे के चट्टे बट्टे हैं। महापुरुषों के नाम पर अगर किसी भी पार्टी ने काम किया है तो वह बहुजन समाज पार्टी ने किया। लखनऊ में महापुरुषों के नाम पर बनाए गए विकास स्थलों पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने आरोप लगाएं, बहुजन समाज पार्टी किसी भी महापुरुष के खिलाफ नहीं है गरीबों के लिए मान्यवर कांशी राम आवास योजना बनाकर यह सरकार जब सत्ता में थी तो लोगों को घर देने का काम किया था उन्होंने भाजपा और सपा आपस में गठबंधन करने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रदेश की नहीं बल्कि एक परिवार की सरकार हो गई थी। इस सरकार में पूरी तरह से गुंडाराज था, झूठा वादा करके सपा और भाजपा प्रदेश और केंद्र की सरकार में आए थे। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में जनता की आवाज ही सर्वोपरि रहेगी।
Tags: