आजमगढ़: निखिल राय बनाये गये भाजयुमो के जिलाध्यक्ष

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़, 26 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने गोरखपुर परिक्षेत्र के जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी है। आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष निखिल राय को बनाया गया हैं। नाम की घोषणा होने की खबर जैसे ही आजमगढ़ के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मिली उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी। लोगो ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। निखिल राय को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर निखिल राय ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गयी हैं। उसका निर्वाहन सच्चाई और ईमानदारी से करूँगा। पार्टी इससे मजबूत होगी। बधाई देने वालों में भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव, भजयुमो महामंत्री इस्माइल फारूकी, क्षेत्रीय महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा सय्यद नयाब आजमी, वकार अहमद, वरुण राय, रविशंकर तिवारी, पप्पू चैहान, फुरकान खान, फरहान, शिवम मिश्रा शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)