आजमगढ़: तिरंगी पगड़ी धारण कर भोले ने भक्तों में भरा राष्ट्रभक्ति का भाव

Youth India Times
By -
2 minute read
0

फल, मिष्ठान, सूखे मेवे और बिस्कुट- टॉफी से सजा बाबा भंवरनाथ दरबार
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़ शिव भक्ति से सराबोर सावन का महीना अपने अंतिम चरण में है इस पवित्र मास के अंतिम सोमवार को जनपद के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव के चरणों में जलाअभिषेक कर मंगल जीवन की कामना किया। जनपद के समस्त शिव मंदिरों में अंतिम सोमवार को मानो आस्था का समुंद्र हिलोरे ले रहा था। इन्हें पौराणिक मंदिरों में शुमार शहर से सटे भंवरनाथ मंदिर पर सोमवार को आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भक्तों में ऐसा विश्वास है कि भंवरनाथ मंदिर में मत्था टेक कर मन्नत मांगने वाले की हर मुराद पूरी होती है। सावन महीने में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करने के लिए जुटते हैं। वैसे तो बाबा भंवरनाथ मंदिर की श्रृंगार समिति द्वारा प्रत्येक सोमवार को भूत भावन भोलेनाथ का श्रृंगार किया जाता है लेकिन सावन मास के अंतिम सोमवार को भोलेनाथ मंदिर की अलौकिक छटा शिवभक्तों को सुखद अहसास करा रही थी। श्रृंगार समिति के अगुआ जयप्रकाश दुबे उर्फ दीपू की देखरेख में पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मंदिर के गर्भगृह में 551 किलोग्राम फल से की गई सजावट दर्शनार्थियों का मन मोह ले रही थी। वहीं भोलेनाथ को 51 किलोग्राम मिष्ठान, 11 किलोग्राम सूखे मेवे के साथ ही बिस्कुट और टाफियों से किया गया श्रृंगार लोगों को मंत्रमुग्ध कर दे रहा था। श्रृंगार समिति द्वारा भोलेनाथ को अर्पित की गई तिरंगी टोपी धारण कराया गया था इस दौरान यह एहसास हो रहा था कि भोलेनाथ अपने भक्तों के मन-मस्तिष्क में राष्ट्रभक्ति का भी भाव उड़ेल रहे हैं। श्रृंगार समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशाल गुप्ता संतु, विनोद गुप्ता, राजेश निषाद, आयुष गुप्ता, रवि, संतोष, सागर, कमलेश सोनकर, दीनू उपाध्याय, आदर्श, संतोष सोनकर, शिवेंद्र प्रताप राय, आकाश यादव, आनंद,राकेश, बंटी रुंगटा, मानस अग्रवाल, रवि सेठ, शेरू सिंह, अमरनाथ विश्वकर्मा, मोंटी, बुद्धिराज पांडेय व शशांक आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025