आजमगढ़: वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच में पूर्व प्रधान को मिली क्लीन चिट
By -Youth India Times
Thursday, August 05, 20211 minute read
0
राजनैतिक द्वेष वश की गई थी शिकायत, जांच अधिकारियों ने पाया झूठ -शुभम मद्धेशिया आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा अतरौलिया में पूर्व ग्रामप्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की जांच करने पहुंची जांच टीम को शिकायत असत्य मिली। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता राकेश यादव पुत्र रामा यादव व गांव के कुछ लोगो द्वारा जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की गई थी कि पूर्व ग्रामप्रधान द्वारा ग्रामसभा में वित्तीय वर्ष 2017 में कराए गए विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। शिकायती पत्र के संदर्भ में बुधवार को एडीओ हनुमान यादव तथा ग्राम सचिव बलवंत द्वारा गांव में खड़ंजा तथा स्ट्रीट लाइट की जांच पड़ताल की गई। इस मौके पर शिकायतकर्ता और गांव के लोग मौजूद रहे। उपस्थित शिकायतकर्ताओं ने जांच टीम को बताया कि चकमार्ग पर अधूरे लगे खड़ंजा का पूरा भुगतान करा लिया गया है। वहीं बिना स्ट्रीट लाइट लगे ही भुगतान कराया गया है। जांचकर्ता एडीओ आईएसबी हनुमान यादव ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार कार्ययोजना में भगेलु के घर से रामराज के घर तक खड़ंजा लगा है। लेकिन कार्ययोजना में जो कार्य हुआ है उतना ही भुगतान किया गया है। कुल 60 मीटर खड़ंजा लगा है जिसका 63395 रूपया भुगतान किया गया। स्ट्रीट लाइट यहां लगी है उसे देखा गया जिसके घर पर लगी थी वह स्वयं बताया कि इसकी मरम्मत हुई है। जबकि विवादित कच्चे रोड पर कोई भुगतान नहीं हुआ है। जांच के दौरान मामला पूरी तरह से निराधार पाया गया। इस मौके पर गांव के राकेश यादव ,रणविजय सिंह, आनंद सिंह ,बिहारी राजभर, विपुल ,उदय राजभर ,सतीश कनौजिया, बुद्धि राम राजभर ,प्रवेंद्र, रामअवतार, मेघई राजभर ,रामचेत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।