-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह नगर क्षेत्र से बहला-फुसलाकर अगवा की गई किशोरी की बरामदगी करते हुए अपहर्ता को रोडवेज क्षेत्र से गिरफ्तार करने का दावा किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र से बीते दिनों बहला-फुसलाकर भगाई गई किशोरी के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। घटना की विवेचना में जुटे उपनिरीक्षक विजय कुमार शुक्ला को मंगलवार की सुबह जानकारी मिली की अगवा किशोरी अपहर्ता के साथ रोडवेज क्षेत्र में मौजूद है और दोनों कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर किशोरी की सकुशल बरामदगी करते हुए अपहर्ता युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राजेश कुमार मौर्य पुत्र जय नाथ मौर्य बलिया जनपद के टोकटी थाना अंतर्गत रामनगर गांव का निवासी बताया गया है।