आजमगढ़: पंचायत सहायकों की नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
By -Youth India Times
Sunday, August 01, 2021
0
2 अगस्त से 17 अगस्त तक जमा किये जायेंगे फार्म कोविड संक्रमण से मृत अभिभावकों के बच्चों को मिलेगी प्रथम वरीयता चयन प्रक्रिया का पूरा विवरण पढ़ें आजमगढ़। आजमगढ़ में ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति संविदा पर एक वर्ष के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा की जाएगी, जिसके लिए छह हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा 31 जुलाई को ही जारी कर दी गई है। नियुक्ति के लिए सूचना ग्राम पंचायत के कार्यालय सूचना पट पर प्रकाशित करने के साथ ही सूचना के प्रसारण के लिए डुग्गी पिटवाकर मुनादी भी ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी। अब आवेदन पत्र कल दो अगस्त से 17 अगस्त तक ग्राम पंचायत अथवा संबंधित विकास खंड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं, जो पूर्णतया निशुल्क होंगे। अर्हताएं चयन प्रक्रिया, आरक्षण, कोविड-19 से संक्रमित होकर मृतक के वारिसान एवं प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत विवरण ग्राम पंचायतों द्वारा सूचना प्रकाशित करते समय प्रसारित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में खास बातें-जिनके माता-पिता का निधन यदि कोविड 19 संक्रमण के कारण हुआ है, तो उनको प्रथम वरीयता दी जाएगी। उम्र 18 से 40 वर्ष तक नियमानुसार छूट। योग्यता 12वीं पास हो। चयन सूची (मेरिट लिस्ट) कक्षा 10 व 12 के अंकों को जोड़कर बनेगी। ग्राम प्रधान जिस वर्ग से है उसी वर्ग का चयन किया जाएगा, जैसे यदि ग्राम प्रधान एससी महिला है, तो एससी महिला का ही चयन होगा। 18 अगस्त 2021 से 23 अगस्त 2021 तक आमंत्रित सभी आवेदन पत्रों की सूची ग्राम स्तर पर बनेगी। 24 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक ग्राम पंचायत द्वारा श्रेष्ठता सूची बनाकर जिला स्तर को भेजी जाएगी। एक सितंबर 2021 से सात सितंबर 2021 तक डीएम की अध्यक्षता में बनी समिति श्रेष्ठता सूची का परीक्षण कर संस्तुति करेगी। आठ सितंबर 2021 से 10 सितंबर 2021 के बीच नियुक्ति पत्र जारी।