आपस में शादी की जिद पर अड़ी दो लड़कियां

Youth India Times
By -
0

मामला पहुंचा मजिस्ट्रेट के पास, जानिए फिर क्या हुआ
शाहबाद। शाहबाद और स्वार की युवती का प्यार चर्चा का विषय बना हुआ है। तमाम कानूनी अड़चनों के बाद दोनों अब साथ हैं। शाहबाद निवासी चौबीस वर्षीय युवती की स्वार की बीस वर्षीय युवती से दोस्ती है। युवतियों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, किसी को भनक तक नहीं हुई और उन्होंने साथ रहने का इरादा कर लिया। नतीजतन, आठ दिन पहले स्वार की युवती घर से भाग गई।
परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस ने छानबीन की। इसके बाद सारी परतें खुलती चली गईं। पुलिस शाहबाद आई और युवती के पिता को उठाकर ले गई। इसके बाद शाहबाद की युवती भी स्वार पहुंच गई। बरामदगी के बाद दोनों युवतियों ने साथ रहने की इच्छा जाहिर की। स्वार पुलिस ने दोनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, बयानों के आधार पर पुलिस ने दोनों को साथ भेज दिया।
एसआई अजयवीर सिंह के अनुसार स्वार और शाहबाद की युवतियां आपस में दोस्त थीं। अब दोनों साथ रहना चाहती हैं। आठ दिन पहले शाहबाद की युवती लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। बरामदगी के बाद दोनों ने मजिस्ट्रेट के समक्ष साथ रहने की इच्छा जाहिर की। उन्हें साथ भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)