बस बनी आग का गोला, गेट बंद करके भागे ड्राइवर-कंडक्टर
By -
Saturday, August 07, 20211 minute read
0
उसहैत से ककराला होती हुई बदायूं आने वाली निजी बस में अचानक शॉर्टसर्किट से आग लग गई। धुआं उठता देख ड्राइवर-कंडक्टर वहां से भाग निकले। जबकि मुसाफिर अंदर ही रह गए। धुएं के कारण कई मुसाफिरों का दम घुटने लगा। ऐसे में जान बचाने के लिए कुछ मुसाफिरों ने हिम्मत जुटाकर शीशे तोड़ना शुरू किए।
Tags: