बस बनी आग का गोला, गेट बंद करके भागे ड्राइवर-कंडक्टर

Youth India Times
By -
1 minute read
0



बदायूं। चलती बस में शॉर्टसर्किट के चलते शुक्रवार को अचानक आग लग गई। इस दौरान ड्राइवर-कंडक्टर बस के गेट बंद करके भाग निकले। इधर, सवारियों ने शीशे तोड़कर किसी तरह खुद को बचाया। हड़बड़ी में कुछ मुसाफिर भी गिरकर घायल हो गए। हालांकि इस हादसे की किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी है।

उसहैत से ककराला होती हुई बदायूं आने वाली निजी बस में अचानक शॉर्टसर्किट से आग लग गई। धुआं उठता देख ड्राइवर-कंडक्टर वहां से भाग निकले। जबकि मुसाफिर अंदर ही रह गए। धुएं के कारण कई मुसाफिरों का दम घुटने लगा। ऐसे में जान बचाने के लिए कुछ मुसाफिरों ने हिम्मत जुटाकर शीशे तोड़ना शुरू किए। 
शीशे तोड़कर ये मुसाफिर बस से कूदे तो घायल हो गए। इधर, आसपास इलाके लोग भी मौके पर पहुंचे और किसी ने दरवाजा खोला तो मुसाफिर आपाधापी में नीचे उतरने के कारण गिरकर चोटिल हुए। ककराला पंप के पास हुए इस हादसे के बाद सवारियां अन्य वाहनों से गंतव्य को रवाना हो गईं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025