उप्र की सबसे बड़ी डिफाल्टर कंपनी पर सीबीआई का छापा
By -
Saturday, August 07, 20211 minute read
0
कानपुर। कानपुर में 6000 करोड़ की डिफाल्टर श्री लक्ष्मी कॉटसिन पर सीबीआई टीम ने छापेमारी की है। कृष्णापुरम स्थित मुख्यालय और मलवां स्थित प्लांट्स में सीबीआई टीम जांच कर रही है। वहीं एमडी एमपी अग्रवाल एस्कॉर्ट्स अस्पताल में पत्नी का इलाज करा रहे हैं। श्रीलक्ष्मी कॉटसिन का मुख्यालय कृष्णापुरम में है और प्लांट फतेहपुर, हरियाणा, नोएडा, उत्तराखंड में हैं। तीन साल पहले डिफाल्टर घोषित श्रीलक्ष्मी कॉटसिन के अधिग्रहण के लिए दो विदेशी कंपनियों से बात चल रही थी लेकिन उनके इनकार के बाद महाराष्ट्र की नामी कंपनी वेलस्पन ने रुचि जताई। यहां भी बात नहीं बनी।
Tags: