जन्माष्टमी का पंडाल बनाते समय करेंट की चपेट में आया युवक, मौत
By -Youth India Times
Monday, August 30, 2021
0
रिर्पोट-अशोक जायसवाल बलिया। जनपद के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भांटी गांव में जन्माष्टमी का पंडाल बनाते समय एक 22 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में लोगों ने उसे स्थानीय सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया। जन्माष्टमी के ऐन मौके पर युवक की मौत से गांव में शोक की लहर है। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भांटी गांव निवासी रितेश (22) वर्ष पुत्र खेदन राजभर रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए पंडाल बनाने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया तथा गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जाता है कि खेदन राजभर के चार पुत्र में रितेश दूसरे नंबर पर था। जन्माष्टमी के पर्व के दिन ही पुत्र को खो देने पर परिजनों में कोहराम की स्थिति है।