आजमगढ़: निशुल्क अनाज वितरण अभियान के तहत बांटा गया राशन
By -Youth India Times
Thursday, August 05, 20211 minute read
0
कोरोना काल में जिनके रोजी रोजगार बंद हो गए थे उनके परिवार के जीवन यापन करने के लिए बहुत ही अच्छी योजना-गुलाब चंद आजमगढ़। रानी की सराय के ब्लाक मोहम्मदपुर के ग्रामसभा कोइलारी खुर्द में प्रधान अनीता यादव, बीडीसी राहुल एवं कोटेदार गुलाब चंद यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनान्तर्गत निशुल्क अनाज वितरण अभियान के तहत राशन का वितरण किया गया। इस दौरान कोटेदार की मौजूदगी में ग्राम वासियों को निशुल्क अनाज दिलवाया गया, जो आगे भी जारी रहेगा। कोटेदार गुलाब चंद यादव ने कहा कि कोरोना काल में जिनके रोजी रोजगार बंद हो गए थे उनके परिवार के जीवन यापन करने के लिए बहुत ही अच्छी योजना है। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान सफल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया।