प्रतिबंधित बोर का असलहा बरामद -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाने की पुलिस ने शनिवार की रात क्षेत्र की भादो गांव के समीप प्रतिबंधित बोर के असलहे के साथ क्षेत्र के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। दीदारगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक बांकेबहादुर सिंह अपने सहयोगियों के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सतर्कता के उद्देश्य से मार्टिनगंज कस्बा स्थित भादो तिराहे पर मौजूद थे। तभी उन्हें सूचना मिली की क्षेत्र का टाप टेन अपराधी भादो गांव में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए असलहे के साथ घूम रहा है। सूचना पाते ही पुलिस सक्रिय हुई और उक्त गांव में धमक पड़ी। पुलिस देख असलहाधारी युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने 303 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर प्रदीप कुमार गौतम पुत्र रामस्वरूप भादो गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ लूट, गैंगस्टर व धोखाधड़ी सहित कई संगीन अभियोग पंजीकृत हैं।