आजमगढ़: भरभराकर गिरी रसोइया के मकान की दीवार

Youth India Times
By -
0

रसोइया हुई चोटिल, बाल-बाल बचे परिवार के अन्य सदस्य
रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के घूरीपुर गांव में शनिवार की सुबह रसोइया दुर्गावती मौर्या पत्नी स्व. सर्वजीत मौर्या के  मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। जिससे रसोईयां को हल्की चोटें आईं हैं। परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बचे। दुर्गावती मकान के एक तरफ की दीवार पर छप्पर डालकर अपने बच्चों के साथ रहती थी। 
बरसात के कारण कारण शनिवार तड़के दीवार गिर गई। आनन-ंफानन दुर्गावती अपने बच्चों को लेकर बाहर की ओर भागी। भागते समय दुर्गावती गिरकर घायल हो गई। दुर्गावती घुरीपुर के प्राथमिक विद्यालय में रसोइया के पद पर तैनात है।  कुछ वर्ष पहले पति की मौत हो गई थी। वह अपनी तीन बेटी और और एक बेटे के साथ रहती है। दीवार गिरने से पूरा मकान खुल गया है। जिसके कारण अब उनके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)