फेरी लगाकर बिसाता का सामान बेचता था मृतक, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल मोटर सायकिल मालिक सहित तीन पर मुकदमा दर्ज आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव निवासी साहब लाल उम्र 47 वर्ष पुत्र स्व0 विक्रम गांव के समीप आज शुक्रवार की शाम करीब 7.45 बजे मोटर सायकिल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे फूलपुर स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल के रिफर कर दिया। सदर अस्पताल पहंुचते ही जब डाक्टरों द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी ने मोटर सायकिल चालक अंकित यादव पुत्र फौजदार यादव, बृजेश यादव पुत्र रामचेत यादव व मोटर सायकिल के मालिक गौतम यादव पुत्र श्यामधारी निवासी भरौली थाना सरायमीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कराया है। मृतक के 3 पुत्र व एक पुत्री है। वह अपने परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था।