आजमगढ़: जिले में एक लाइसेंस पर होता है दो शराब दुकानों का संचालन

Youth India Times
By -
0

सगड़ी क्षेत्र के बाद अब बरदह क्षेत्र बना शराब कारोबार का हब
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शराब के अवैध कारोबार के लिए कुख्यात हो चुके जिले में अब शराब माफिया प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं। तू डाल-डाल तो हम पात-पात की तर्ज पर शराब कारोबारी पूरे जनपद को इस काले धंधे की जद में ले चुके हैं। शराब कारोबार के लिए चर्चित रहे सगड़ी क्षेत्र को छोड़ अब शराब के तस्कर बरदह क्षेत्र को अपना ठिकाना बना चुके हैं। इस बात का प्रमाण विगत एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र में कई स्थानों पर हुई भारी मात्रा में शराब की बरामदगी को देखकर मिलता है। हद तो तब हो गई जब शनिवार को बरदह क्षेत्र में पुलिस ने एक सरकारी दुकान के लाइसेंस पर दो दुकानों का संचालन होने का खुलासा किया। 
गौरतलब है कि जनपद में जहरीली शराब से होने वाली घटनाओं के बाद प्रशासन नींद से जागता है और फिर अचानक शराब की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ जनता के सामने आता है। बीते दिनों जनपद के पवई थाना क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत हो गई। जबकि प्रशासन ने नकली शराब से होने वाली आठ मौतों का आंकड़ा समाज के सामने प्रस्तुत किया। अभी एक सप्ताह के भीतर बरदह क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित की जा रही कहीं शराब फैक्ट्रियों का खुलासा किया है। इस छापेमारी में सैकड़ों लीटर शराब बरामद की गई। जिले में कुख्यात रहे सगड़ी क्षेत्र को छोड़कर अब इस काले कारोबार में शामिल माफियाओं ने बरदह क्षेत्र को अपना नया ठिकाना बना लिया है। शनिवार को तो हद हो गई जब पुलिस ने क्षेत्र के राजागंज बाजार में संचालित दुकान के अनुज्ञापी के घर से चल रही उप दुकान का भंडाफोड़ किया। बरदह थानाप्रभारी विनय कुमार मिश्र ने अपनी टीम के साथ राजागंज बाजार स्थित शराब दुकान के लाइसेंसी पंधारी यादव के स्थानीय कुंभ गांव स्थित आवास पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने लाइसेंसी दुकानदार के घर से 270 शीशी (6 पेटी) शराब की बरामदगी करते हुए उसके पुत्र सोनू यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कारोबारी पुत्र ने घर से शराब बिक्री की बात कबूल की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)