-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर व महाराजगंज और जीयनपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को स्मैक व शराब बेचने वाले दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। सरायमीर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शमशेर यादव ने अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिली सूचना के आधार पर स्थानीय पूनापोखर गांव के समीप नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति को 25 पुलिया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया बलबीर सोनकर पुत्र महेंद्र सोनकर स्थानीय निवासी बताया गया है। इसी क्रम में महाराजगंज थाना प्रभारी गजानंद चैबे व उनके सहयोगियों की मदद से शुक्रवार को दिन में परशुरामपुर नहर पुलिया के समीप एक व्यक्ति को 10 लीटर मिलावटी शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त घातक रसायन के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया अरविंद नोना पुत्र लालचंद क्षेत्र के कोल मोदीपुर गांव का निवासी बताया गया है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में जीयनपुर पुलिस ने 50 पुडिया हिरोईन (2000 मिली ग्राम) के साथ अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी बेरमा थाना जीयनपुर आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।