श्रम विभाग की टीम शुक्रवार को कई स्थानों पर छापा मारकर बाल श्रम अपराध के तहत कार्रवाई की
By -Youth India Times
Friday, August 27, 2021
0
आज़मगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र जमुड़ी बाजार में संचालित वेलकम ढाबा और शीशा ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट और सिधारी थाना अन्तर्गत सुरभि स्वीट हाऊस व पालीवाल आटोमोबाइल पर अचानक छापामारी कर कुल 15 बाल श्रमिक कों बाल श्रम अपराध के तहत पकड़ लिया। सबका नाम पता नोट कर प्रारुप-17 भरकर प्रतिष्ठानों के मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हेें छोड़ दिया। इस छापामारी से शाहगढ़ बाजार व सिधारी के दुकानदारों में मचा हड़कंप मचा रहा। श्रम प्रवर्तन विभाग टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशिकांत पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, रजत दुबे, सुरेश चंद्र, सूरज वर्मा,अशोक यादव शामिल थे।