आजमगढ़: रजिस्ट्री आफिस में हो रही मनमाना वसूली

Youth India Times
By -
0

अपनी कुर्सी पर कभी नहीं बैठते हैं रजिस्ट्रार, बंद कमरे में होता है खेल
रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील के रजिस्ट्री आफिस में रजिस्टार द्वारा अपने आठ दस प्राइवेट आदमी रखकर जबरन वसूली कराने का मामला प्रकाश में आया है। इस कार्यशैली के चलते आये दिन तहसील में हंगामा होता रहता है। पूरे कार्यालय की जिम्मेदारी एक उनका खास आदमी जो बैनामा की जाँच पड़ताल करता है और उसके बाद लोगों से जांच के नाम मुहमांगी रकम वसूल किया जाता है। यहां पर खास बात यह है कि रजिस्टार अपनी कुर्सी पर कभी नहीं बैठते हैं। 
बैनामा लेखकों ने बताया कि जब से नये वाले साहब आये हैं तब से अक्सर लोगों से विवाद हो जा रहा है। इस कार्यालय में अपने दबंग आदमियों को रखकर खुलेआम वसूली करवाया जा रहा है जबकि निजामाबाद तहसील में पूरे जनपद में सबसे ज्यादा रजिस्ट्री होती है और सब लोग बहुत ही आसानी से दो प्रतिशत कमीशन देते हैं लेकिन इस समय जाँच के नाम मोटी रकम वसूल किया जा रहा है जो लोग नहीं दे रहे हैं उन्हें परेशान किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)