अखिलेश ने दो जिलाध्यक्षों को किया बहाल, दो जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्ता वापस पाने के प्रयास में लगी समाजवादी पार्टी फूंक-फूंककर कदम को आगे बढ़ा रही है। पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव के दौरान हटाए गए 11 जिलाध्यक्षों में से दो को बहाल कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने दो जिलों में नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के फैसले के बाद पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने गुरुवार को आदेश पत्र जारी कर दिया। पंचायत चुनाव के दौरान कई जिलों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से शिकायत कर हार का ठीकरा जिला इकाई पर ही फोड़ा था। जिसके बाद जांच भी कराई गई। इन 11 में से हटाए गए दो जिलाध्यक्ष को बहाल कर दिया गया है।
दो जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं। जिला पंचायत चुनाव के दौरान हटाए गए मुरादाबाद के धर्मपाल उर्फ डीपी को फिर से जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह से श्रावस्ती में सर्वजीत को भी बहाल कर दिया गया। पार्टी ने ताजनगरी आगरा में आगरा में मधुसूदन शर्मा को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। गोंडा में आनंद स्वरूप पप्पू को भी नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जिला पंचायत चुनाव के साथ ही ब्लाक प्रमुख चुनाव में कई जगह प्रत्याशियों के पार्टी लाइन से इतर काम करने तथा पार्टी के घोषित प्रत्याशी का पर्चा न भरा पाने आदि कई मामलो में लापरवाही के चलते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 11 जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया था। इन 11 में से चार जिलों में लोगों की तैनाती के बाद सात जिलों में भी नये जिलाध्यक्ष की तैनाती या फिर किसी की बहाली पर निर्णय भी शीघ्र लिया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)