आजमगढ़। गंभीरपुर क्षेत्र में लुटेरों ने बाइक लूटते समय विरोध करने पर चाकू से वार कर दिया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।
देवगांव के दिलशेर रोटी बनाने का काम करते थे। उसी काम के लिए गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां गांव में गए थे। वहां बरातियों के लिए रोटी बनाकर देर शाम मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। फरीदगंज चौराहे से थोड़ा आगे बढ़े कि लुटेरों ने बाइक रोक ली। विरोध करने पर दिलशेर पर चाकू से वार कर बाइक लूट ले गए। जानकारी पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने घायलावस्था में मोहम्मदपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पर सपा के पूर्व विधायक आदिल शेख भी मौके पर पहुंच गए। उधर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली तो एएसपी पंकज कुमार पांडेय व सीओ सदर सिद्धार्थ भी पहुंचे अस्पताल पहुंचे। थानाध्यक्ष ज्ञानु प्रिया से पूरी जानकारी लेने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना किया।