आजमगढ़: फरार हत्यारोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा, गांव में बजी डुगडुगी
By -Youth India Times
Sunday, August 29, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी के गांव अमौड़ा में पहुंच कर उसके आवास पर न्यायालय से जारी कुर्की की नोटिस चस्पा की। साथ ही उसके बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए गांव में डुग्गी भी पिटवाई गई। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा ग्राम निवासी कौशलकिशोर राय पुत्र बेचू राय हत्या के एक मामले में वांछित चल रहा है। आरोपी के फरार होने की दशा में उसके विरुद्ध न्यायालय से संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया गया है। रविवार को गंभीरपुर थानाप्रभारी ज्ञानुप्रिया न्यायालय से जारी कुर्की की नोटिस को आरोपी के गांव अमौड़ा पहुंचकर उसके घर पर चस्पा कराया। साथ ही गांव में मुनादी भी कराई गई।