-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने रविवार को दिन में गांजा के अवैध कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग सवा किलोग्राम गांजा बरामद किया है। अतरौलिया थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अयोध्या तिवारी उनके सहयोगियों ने दिन में क्षेत्रभ्रमण के दौरान भवराजपुर ओवरब्रिज के समीप एक व्यक्ति को गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया शीतला प्रसाद पांडेय पुत्र राजेंद्र प्रसाद पांडेय क्षेत्र के सेखौना गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।