स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों ने जो सपने बुने थे, उनके उम्मीदों पर उदासी छा रही है— हरे राम

Youth India Times
By -
0






सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठी के रूप में हुआ "आजादी का अमृत महोत्सव "कार्यक्रम का शुभारंभ
रिपोर्ट — अशोक जायसवाल
बलिया जनपद के बिल्थरारोड तहसील स्थित देवेंद्र पीoजीo कॉलेज के लाइब्रेरी हाल के व्याख्यान कक्ष में "आजादी का अमृत महोत्सव "कार्यक्रम का शुभारंभ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठी के रूप में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का विषय परिचय कराते हुए कार्यक्रम संचालक डॉo वीरेंद्र सिंह ने कहा 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए 75 वीं वर्षगांठ से 1 वर्ष पहले यानी 15 अगस्त 2021 से आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े विविध प्रकार के कार्यक्रमों की शुरुआत पूरे देश में की जा रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ0 शिवाकांत मिश्रा ने स्थानीय अमर शहीदों की, बलिदानों की चर्चा करते हुए युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेने की बात कहीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री समरजीत बहादुर सिंह ने कहा कि वास्तविक रुप से हम तभी स्वतंत्र होंगे जब वर्तमान परिस्थितियों में जो समस्याएं हैं ,उसको दूर कर पाएंगे।" अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉo हरे राम सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों ने जो सपने बुने थे, उनके उम्मीदों पर उदासी छा रही है। ऐसे में एक नए परिवर्तन की जरूरत है, जिसका दायित्व आज के युवाओं पर है। आज भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता ,समरसता का निर्माण, सामाजिक संस्कृति एवं गौरवशाली परंपराओं का संरक्षण एवं प्रकृति के मौलिक स्वरूप की रक्षा का दायित्व हम सभी पर है।कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉ उमेश कुमार सिंह एवं रोवर्स रेंजर्स के प्रभारी श्री रामप्रताप चौरसिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में रन फॉर यूनिटी के लिए छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट एवं दौड़ प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉo वीरेंद्र सिंह ने एवं अध्यक्षता प्राचार्य डॉo हरेराम सिंह ने की।कार्यक्रम के अन्त में रन फाॅर यूनिटी के लिए आयोजित मार्च पास्ट एवं दौड़ प्रतियोगिता में छात्र और छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। उक्त "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं रोवर्स रेंजर्स के छात्र छात्राओं के सामूहिक सहयोग से संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में आरती यादव ,मनीषा कुमारी राय, निधि पाल एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)