आजमगढ़: फौज की तैयारी कर रहे लड़कों को शराबियों ने पीटा

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी के अन्तर्गत फरिदाबाद मोड़ पर आये दिन लोग शराबियों के ताण्डव का शिकार होते रहते हैं। इसी का खामियाजा सरायमीर थाना क्षेत्र के पेड़रा मोहीउद्दीनपुर निवासी रवि कुमार पुत्र रामलाल कुमार व आदित्य कुमार पुत्र कैलाश कुमार को भुगतान पड़ गया। उक्त युवक साईकिल से फौज की भर्ती हेतु निजामाबाद थाना क्षेत्र के मीरपुर बाग में जा रहे थे। फरिदाबाद मोड़ से दो सौ मीटर पर शराबी दीपचंद यादव पुत्र पतरु यादव व ओमप्रकाश यादव उर्फ सिन्टू पुत्र बृजनाथ यादव निवासी फरिदाबाद थाना निजमाबाद ने जबरदस्ती उनकी साईकिल रोकवाकर बैठ गये। शराबियों द्वारा बीच रास्ते में फौज की तैयारी कर रहे युवकों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की गई। उक्त युवकों द्वारा शोर मचाने पर उक्त शराबी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। उक्त शराबियों कि कार्यशैली से नाराज पीड़ित दर्जनों की संख्या में फरिहा चैकी का घेराव करते हुए लिखित तहरीर दी गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)