आजमगढ़ : ग्रामप्रधान, आटो गैरेज व कबाड़ व्यवसायियों को पुलिस ने दी नोटिस, मचा हड़कंप

Youth India Times
By -
0

—वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के समस्त ग्रामप्रधानों, आटो गैरेज मालिकों तथा कबाड़ का व्यवसाय करने वालों को नोटिस थमाया है। जिससे अवगत होने के बाद लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
सरायमीर थानाप्रभारी अनिल सिंह द्वारा जारी की गई नोटिस में ग्राम प्रधानों को अवगत कराया गया है कि क्षेत्र के गांवों में पशु वध की शिकायत मिल रही है। ऐसे में गांव का प्रथम नागरिक होने के नाते ग्रामप्रधान का भी दायित्व बनता है कि पशु वध पर अंकुश लगाया जाए। ग्राम प्रधानों को नोटिस के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उनके ग्रामसभा में प्रतिबंधित जानवरों के वध की सूचना मिलने पर तत्काल इस बात से पुलिस को जानकारी दी जाए। अन्यथा ग्राम प्रधान को भी इस मामले में संलिप्त मानते हुए उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है। वहीं उन्होंने आटोगैरेज मालिकों के लिए जारी नोटिस में दर्शाया है कि क्षेत्र में आए दिन वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। चोरी की वारदात में शामिल लोग दूसरे क्षेत्रों में जाकर आटो गैरेज पर चोरी के वाहनों का सबूत मिटाने का कार्य करते हैं। इस कृत्य पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने गैरेज मालिकों को उनके यहां आने वाले सभी वाहनों का विवरण तथा वाहन मालिकों के पहचान पत्र रजिस्टर पर दर्ज करने का निर्देश दिया है। साथ ही कबाड़ व्यवसायियों को भी कबाड़ के सामान बेचने वालों का विवरण रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस द्वारा जारी की गई नोटिस से संबंधित लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में थानाप्रभारी अनिल सिंह का कहना है कि क्षेत्र में आएदिन होने वाले छोटे-मोटे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)