आजमगढ़: युवा भारत संस्था द्वारा ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन

Youth India Times
By -
0



प्रशिक्षित बाल साधकों द्वारा किया गया योगासन, नृत्य तथा गायन का शानदार प्रदर्शन
आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस पर श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़ के सभागार में सायं 3.30 बजे से सायं 7.30 बजे तक ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम युवा भारत इकाई आजमगढ़ द्वारा आयोजित किया गया। श्री बृजमोहन राज्य प्रभारी युवा भारत तथा मिथिलेश जी जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान मऊ तथा शहर के अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में संगठन के प्रशिक्षित बाल साधकों द्वारा योगासन, नृत्य, तथा गायन द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। उपस्थित दर्शकों द्वारा संगठन एवं बाल साधकों के प्रस्तुत कार्यक्रम की बड़ी प्रशंसा की गई । इस कार्यक्रम में युवा भारत संगठन के पदाधिकारी शहर के केनरा बैंक के प्रबंधक श्री संतोष ने बच्चों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिंदु जी, जयप्रकाश जी, शैलेश, अशोक, विनय, लौटू जी, राजेंद्र प्रसाद, सोहनलाल, रश्मि, राधा, गगन जी, कल्पना जी, अनंत जी, आनंद अग्रवाल, किशन, सुनील अग्रवाल सहित शहर के सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रश्मि अग्रवाल द्वारा किया गया।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)