आजमगढ़: जेल से छूटते ही फिर धंधे में उतरा गांजा कारोबारी पकड़ा गया
By -Youth India Times
Monday, August 30, 2021
0
सरकारी भांग की दुकान पर बेचा जा रहा था गांजा मुख्य कारोबारी की तलाश में जुटी पुलिस -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा विगत माह गांजा का अवैध कारोबार करते पकड़ा गया दिव्यांग कारोबारी जेल से छूटते ही फिर उसी धंधे में उतर गया। इस बात की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बिलरिया की चुंगी क्षेत्र में स्थित सरकारी भांग की दुकान पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने हाल ही में जेल से छूटे दिव्यांग कारोबारी को एक बार फिर गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बिलरिया की चुंगी क्षेत्र में स्थित सरकारी भांग की दुकान से गांजा की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना पाकर पुलिस चिन्हित की गई दुकान पर जा धमकी। पुलिस देख दुकान पर मौजूद मुख्य कारोबारी मौके से फरार हो गया। जबकि पुलिस ने दुकान पर बैठे दिव्यांग सेल्समैन को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दुकान में रखा सवा दो किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए दिव्यांग कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया मनोज कुमार पुत्र पब्बर राम कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवखरी गांव का निवासी बताया गया है। इस मामले में पुलिस को दुकान के अनुज्ञापी विजय सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम करतालपुर थाना शहर कोतवाली की तलाश है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।