-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र से बहला-फुसलाकर अगवा की गई किशोरी की 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामदगी करते हुए शनिवार की शाम अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया। मुबारकपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात उसकी किशोरवय पुत्री को क्षेत्र के जमुड़ी ग्राम निवासी ओजैफा पुत्र मोहम्मद कौशर बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले में पुलिस नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के प्रयास में जुट गई। शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि अगवा की गई किशोरी अपहर्ता के साथ क्षेत्र के शाहगढ़ चैराहे पर मौजूद है और दोनों कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देते हुए अगवा की गई किशोरी को बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।