आजमगढ़: जश्न ए आजादी मनाने सड़कों पर उतरा युवा भारत

Youth India Times
By -
0

हाथों में तिरंगा और जुबां पर वंदे मातरम की गूंज 
राष्ट्रीय पर्व पर चहुंओर लहराया तिरंगा
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के पुनीत अवसर पर जिले में जश्न ए आजादी की धूम रही। राष्ट्रीय पर्व को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए जुटे राष्ट्रभक्तों को देख ऐसा लगा मानों पूरा युवा भारत सड़कों पर उतर आया हो। हाथों में तिरंगा लिए युवाओं की टोली और उनकी जुबां पर वंदे मातरम का नारा देशभक्ति के उमंग का एहसास करा रहा था। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपद के विभिन्न चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साज-सज्जा देखते बन रही थी, वहीं सरकारी भवनों पर की गई आकर्षक विद्युत सजावट लोगों के मन-मस्तिष्क में चांदनी रात की छटा बिखेर रही थीं। 


मंडल मुख्यालय पर स्थित आयुक्त कार्यालय परिसर में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाते हुए राष्ट्रीय भावनाओं का आदर करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। वहीं पुलिस लाइन परिसर में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल जवानों की सलामी पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने ली ध्वजारोहण के पश्चात पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र के एकता की रक्षा एवं राष्ट्र भावना को मजबूत बनाने के प्रति लोगों को शपथ दिलाई इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने गृह मंत्रालय भारत सरकार के उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक के साथ ही पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्मानित किए जाने वाले 58 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मेडल प्रदान किया तथा 7 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न चौराहों पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद कार्यकर्ताओं ने उपस्थित जनसमूह के बीच मिष्ठान वितरण कर आजादी का जश्न मनाया। इस अवसर पर श्रीप्रकाश राय, डा.आलोक श्रीवास्तव, दिनेश जायसवाल, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, उमेश सिंह गुड्डू, मोहम्मद अफजल,कुंवर प्रतिक्षित प्रताप सिंह, सौरभ गुप्ता, रामू वर्मा, लालबहादुर चौधरी, वर्षम सिंह, सतीश शाक्य, धीर जी श्रीवास्तव, द्वारकाधीश पांडेय,आलोक शर्मा,प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे। हमारे फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र में स्थित समस्त सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम तथा स्थानीय कोतवाली में कोतवाली प्रभारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसी के साथ फूलपुर नगर पंचायत के मुख्य चौक पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी प्रतिमा स्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा आकर्षक सजावट कराई गई थी। स्वतंत्रता सेनानी स्थल पर स्थित प्रतिमा का माल्यार्पण कस्बे के बुजुर्ग व्यवसायी फिरतू चौरसिया ने किया। आजादी के इस पर्व को यादगार बनाने में स्थानीय व्यवसायी परमहंस, चंदन गुप्ता, पवन एवं श्रवण आदि की भूमिका सराहनीय रही। कस्बे में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्तार टेलर, राकेश विश्वकर्मा, अजय जायसवाल, मनोज मोदनवाल, श्रवण जायसवाल, इरशाद लोडर, हरीलाल सोनी, रोहित सोनी, शैलेश, पवन, सोनू, चंदन गिरी व राजकुमार गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय देवगांव प्रथम के परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय परिवार की ओर से क्षेत्र की 82 वर्षीय विमला देवी के हाथों ध्वजारोहण संपन्न कराया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विमला देवी ने गुलामी के दिनों का संस्मरण सुनाते हुए बताया कि जब मैं 7 वर्ष की थी तो अंग्रेजों के खौफ से मेरी मां मुझे लेकर रात में गन्ने के खेत में सोती थी। आज हम देश के उन महान रणबांकुरों के बलिदान की बदौलत आजादी की सांस ले रहे हैं। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रमोद यादव एवं संचालन शिक्षक उदय प्रताप दुबे ने किया। इस अवसर पर रीमा यादव, नाजरीन बेगम, शाईस्ता बानो, पंकज पांडेय, रिशु गुप्ता, नगीना देवी, रमेश चौरसिया, अनुष्का गुप्ता, तान्या चैरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)