हाथ में रिवाल्वर लेकर वीडियो बनाना महिला सिपाही को पड़ा महंगा

Youth India Times
By -
0

वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
आगरा। उत्तर प्रदेश की पर्यटन नगरी आगरा में एक महिला सिपाही इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो पोस्ट कर अचानक चर्चा में आ गई है। इस सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद मामला इतना बढ़ा कि आगरा के एसएसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे कथित तौर पर महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा का बताया जा रहा है। इस वीडियो में महिला सिपाही पूरे यूनिफार्म (वर्दी) में हाथ में रिवाल्वर लिए दिख रही है। वीडियो के साथ जो ऑडियो चल रहा है उसमें हरियाणा और पंजाब की तुलना रंगबाजी के मामले में उत्तर प्रदेश से की जा रही है। कहा जा रहा है कि हरियाणा-पंजाब तो बेकार ही बदनाम है, आओ कभी उत्तर प्रदेश। रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हें बताते हैं...। इस ऑडियो के साथ महिला सिपाही एक्टिंग करती दिख रही है। 22 सेकेंड के इस वीडियो में वह पूरे समय रिवाल्वर दिखाते हुए नजर आती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। लोग बावर्दी सिपाही को वीडियो में एक्टिंग करते और उत्तर प्रदेश की गलत छवि पेश करते देखकर हैरान थे। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो उच्चाधिकारियों को भी इसकी जानकारी मिली। इसके बाद एसएसपी आगरा ने वीडियो में कथित तौर पर दिख रहीं महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)