आजमगढ़: शोषण के खिलाफ लामबंद हुए पंचायत कर्मी

Youth India Times
By -
1 minute read
0

संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं ग्रामीण सफाई कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले लामबंद हुए पंचायत कर्मचारियों ने शोषण के खिलाफ अपनी 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा।
सीडीओ को सौंपे गए ज्ञापन में कर्मचारी समन्वय समिति द्वारा जो मांगे उठाई गई उसमें प्रशासक काल में कराए गए कार्यों की जांच के नाम पर आर्थिक एवं मानसिक शोषण पर अंकुश लगाने, ग्राम निधि प्रथम एवं मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों की जांच कराने, सहायक विकास अधिकारी पंचायत के दूरस्थ विकासखंड में स्थानांतरण किए जाने पर विचार के साथ ही उन्हें सरकारी कार्य में प्रयुक्त होने वाली स्टेशनरी के लिए धनराशि उपलब्ध कराने तथा मोबाइल फोन के संचालन हेतु शासन से स्वीकृत 600 रुपए प्रति माह का भुगतान करने, सामुदायिक शौचालय के संचालन एवं रखरखाव हेतु सफाई कर्मियों को 2000 रुपये प्रति माह उपलब्ध कराने के साथ ही सफाई कर्मियों की सेवा पुस्तिका एवं एन पीएस पासबुक प्रक्रिया को पूर्ण कराने जैसी महत्वपूर्ण मांगे शामिल रहीं। पंचायत कर्मियों इस मागों का राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष राम जन्म रावत, विकास भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, पशुपालन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रिजवान अहमद एवं पंचायत विभाग कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष आत्मा नाथ तिवारी ने अपना समर्थन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में अमरजीत सिंह, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, सुनील मिश्र, सीपी यादव, नवीन चतुर्वेदी, रामप्रताप यादव, गुलाब चैरसिया सहित तमाम कर्मचारीगण शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025