धान रोप रही महिलाओं को दौड़ाया, 10 वर्ष के बालक को किया मरणासन्न खौफ से 50 एकड़ जमीन पर किसानों ने नहीं बोई कोई फसल शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन पर कोई असर नहीं, बड़ी घटना का कर रहे हैं इंतजार रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागाँव में साड़ के आतंक से दर्जनों किसानों ने अपनी पचासों एकड़ जमीन पर फसल नही लगाई। जो किसान धान की रोपाई कर रहे हैं उनको यह जानवर डरावनी आवाज से बोलता है जिसके कारण लोग भाग जाते हैं। मंगलवार को खेत में काम कर रहे रामा मौर्य के घर की महिलाओं को दौड़ा लिया और दस वर्ष के उनके नाती को बुरी तरह से मारकर घायल कर दिया। गाँव वालों के काफी हल्ला मचाने पर बच्चे की जान बची, लेकिन उसका हाथ पैर टूट गया। बीते दिनों गाँव के जीतेन्द्र उपाध्याय को बुरी तरह से घायल किया था। उसके डर से किसानों ने फसल बोना बन्द कर दिया है। ग्राम प्रधान वीरेन्द्र चौहान ने बताया कि बार -बार सूचना दी जाती है लेकिन विभाग के लोग सांड को पकड़ने के लिए नहीं आये। घायलों कि सूचना पर 112 नम्बर पुलिस आती है और चली जाती है।