आजमगढ़: एडीजी ने डीआईजी आजमगढ़ व एसपी मऊ को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित

Youth India Times
By -
0

अपराध समीक्षा बैठक में एडीजी ने मातहतों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
आजमगढ़। आज पुलिस लाईन्स सभागार में एडीजी वाराणसी की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में डीआईजी आजमगढ़ व एसपी मऊ को पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से सम्मानित किया गया।
एडीजी वाराणसी बृजभूषण द्वारा अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान डीआईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा कानून व्यवस्था सम्बन्धी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस दौरान एसपीआरए, एसपी ट्रैफिक के साथ समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी आजमगढ़ अपराध समीक्षा गोष्ठी में मौजूद रहे। एडीजी द्वारा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। 
एडीजी वाराणसी द्वारा अपराध समीक्षा गोष्ठी समापन के उपरान्त पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा डीआईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार व एसपी मऊ घुले सुशील चंद्रभान को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड) दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)