-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात क्षेत्र के सपहां पाठक गांव से चुराए गए पंपिंग सेट की बरामदगी करते हुए चोरी की वारदात में शामिल बाल अपचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रौनापार थाने पर तैनात उपनिरीक्षक श्यामलाल पाल ने अपने सहयोगियों के साथ गुरुवार की रात करीब 8.30 बजे कृषि यंत्रों की चोरी करने वाले बाल अपचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व चुराया गया पंपिंग सेट भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में अकमल पुत्र खुर्शीद ग्राम सोनबुजुर्ग, नागेंद्र भारती पुत्र रामबृक्ष भारती ग्राम तवक्कलपुर तथा बाल अपचारी सज्जाद उर्फ छोटू नट पुत्र ने नेसार नट ग्राम नकीब खोजौली थाना क्षेत्र रौनापार के निवासी बताए गए हैं।